राउत बोले- शिंदे समर्थक विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़
पुणे में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एक बागी विधायक ताना जी सावंत के दफ्तर में जमकर तोड़-फोड़ मचाई है और हंगामा किया है. इन शिवसेना कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में तोड़-फोड़ के बाद स्प्रे से गद्दार सावंत लिख दिया. ताना जी सावंत परांदा विधानसभा सीट से शिवसेना के विधायक हैं. शिवसेना के कार्यकर्ता जय शिवाजी का नारा लगाते हुए विधायक ताना जी के दफ्तर में घुस गए और तोड़ फोड़ शुरू कर दी. वहीं इस हिंसा के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि विधायकों की बगावत के बाद लोगों में आक्रोश है और इसे रोक नहीं सकते हैं.
तानाजी सावंत का जिक्र आने पर संजय राउत ने बेहद आक्रामक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि वे कांग्रेस से शिवसेना में आए थे और ये उनकी पहली विधायकी है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को हम कपड़े उतार कर सड़क पर खड़ा करते हैं.
संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को इस झमेले में नहीं पड़ना चाहिए. वे एक बार धोखा खा चुके हैं. उन्होंने कहा कि ये हमारा अंदर का मामला है वे अगर इस मामले में पड़ेंगे तो उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ होगी. संजय राउत ने कहा कि सेंट्रल पुलिस महाराष्ट्र के लोगों को सुरक्षा क्यों दे रही है, ये लोग गद्दार लोग हैं. आखिर सेंट्रल पुलिस उन्हें सुरक्षा क्यों दे रही है. संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह को महाराष्ट्र के इस पचड़े में नहीं पड़ना चाहिए.