देश के ऑटो बाजार में अपनी धाक जमा चुकी साउथ कोरियन कंपनी किआ (Kia) एक बार फिर नया धमाका करने को तैयार है। किआ ने अपनी 2023 सेल्टॉस फेसलिफ्ट को साउथ कोरिया में लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग के साथ ही इसका वीडियो भी सामने आ गया है। इस SUV का वीडियो एक कोरियन यूट्यूबर ने अपलोड किया है
‘किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट इसमें चेंजेस हैं या नहीं होता है। वीडियो में कार का एक्सटीरियर और इंटीरियर को दिखाया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद इस बात के कयास लगाए जान लगे हैं कि इसे भारतीय बाजार में भी जल्द उतारा जा सकता है
2023 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट ने बुसान इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया गया था। माना जा रहा है कि इसे भारत के ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जाएगा। कुछ रिपोट्स के मुताबिक इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है चलिए किआ सेल्टॉस के इस फेसलिफ्ट मॉडल में क्या खास है
2023 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर-
2023 सेल्टॉस के एक्सटीरियर में कई चेंजेस देखने को मिल रहे हैं। जैसे इसमें नए डिजाइन किए गए हेडलाइट्स मिलते हैं। इसमें री-डिजाइन फ्रंट ग्रिल मिलेगी, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में छोटी है। फ्रंट बंपर को बड़ा किया गया है जिससे बड़ा एयरफ्लो मिलेगा। फॉग लैंप की पोजीशन और डिजाइन समान है
इसमें नए 18-इंच मशीन-कट डुअल-टोन अलॉय व्हील हैं जो एक नए पैटर्न के साथ आते हैं। भारत में इस मॉडल को 17-इंच व्हील के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है। सेल्टॉस फेसलिफ्ट के बैक साइड में नए डिजाइन किए गए LED टेललाइट्स मिलेंगे। इन्हें नीचे तक लाया गया है। इसमें एल-आकार का डिजाइन दिया गया है। इसी तरह, रियर बंपर और फॉक्स स्किड प्लेट को भी बदल दिया गया है
सेल्टॉस फेसलिफ्ट के इंटीरियर करें तो, इसमें एक नया घुमावदार डैशबोर्ड लगाया गया है, जिसमें 10.25-इंच डिस्प्ले की ट्विन-स्क्रीन लेआउट के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दोनों को फिक्स किया गया है कंपनी यूवीओ-कनेक्टेड कार फीचर्स की पेशकश जारी रखेगी
नई सेल्टॉस को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम टेक्नोलॉजी (ADAS) से लैस किया जाएगा। SUV में एक रोटरी डायल होगा जो ऑटोमेटिक वैरिएंट में गियर लीवर को बदल देगा। इसमें 360-डिग्री कैमरे के साथ AC कंट्रोल के लिए नए स्विच दिए जाएंगे
वीडियो-