वैसे तो समाज के हर तबके को सिर छिपाने को एक छत की दरकार होती है। कहा भी जाता है कि हर इंसान के लिए रोटी, कपड़ा और मकान ही उसकी बुनियादी जरूरते हैं। यूपी सरकार हो या केंद्र निर्बल वर्ग को निःशुल्क खाद्यान्न तो मुहैया करा ही रही हैं
आवास का भी इंतजाम किया जा रहा है। इसके लिए पहले से ही प्रधानमंत्री आवास योजना लागू है अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना पर बहुत ही तेजी से काम भी शुरू है
पीएम मोदी के कर कमलों से हुआ श्री साँई सिटी परियोजना का भव्य लोकार्पण-
एस.एस.बी समूह द्वारा तैयार उत्तर प्रदेश के प्रथम “प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक अफोर्डेबल हाऊसिंग इन पार्टनरशिप’ की परियोजना श्री साँई सिटी का भव्य लोकार्पण आदणीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ जी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा किया गया
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह पल पूरी काशी की जनता के लिए खुशी का क्षण है। एस. एस. बी ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा रात-दिन किया गया मेहनत आज रंगत लाया है। सरकार के दिशा निर्देश व बी.डी.ए के मंशा के अनुरुप इस योजना को तैयार किया गया है
आज इस अवसर पर माननिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा अपने आशियाने की चाभी प्राप्त कर लाभान्वित परिवार सीधे श्री साँई सिटी आकर अपना आशियाना देखें तब उनके चेहरों पर जो खुशी व उनकी आखों में खुशी के आँसू को देखकर लगा कि हमारी मेहनत आज सफल हो गयी
एस. एस. बी. समूह के निदेशक श्री जितेन्द्र कुमार सिंह जी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एस. एस. बी. समूह भविष्य में भी राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के दिशा निर्देशन में सरकार की लोक कल्याणकारी परियोजनाओं में कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं
कार्यक्रम में उपस्थित रहे बहुत सारे लोग-
एस.एस.बी समूह द्वारा तैयार उत्तर प्रदेश के प्रथम “प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक अफोर्डेबल हाऊसिंग इन पार्टनरशिप’ की परियोजना श्री साँई सिटी का भव्य लोकार्पण के अवसर पर एस. एस. बी समूह से अनुराग सिंह, प्रेमनाथ मिश्रा, रमेश प्रताप सिंह, सुरजीत सिंह जी के साथ साथ और भी सम्मानित गण उपस्थित रहें
20/51-5 और 2052-4, श्रीदास फाउंडेशन बिल्डिंग, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मॉल रोड (रैडिसन होटल के पास), वाराणसी कैंट – 221002
फोन – 0542-2500657
ईमेल – [email protected]
वेबसाइट – www.sabintraproject.com
टोल फ्री नंबर – 180030008255, 7080201752