Saturday, November 23, 2024
More

    Latest Posts

    TVS Ronin और Yamaha FZ25 में कौन जानदार, जनिये स्पेसिफिकेशन,कंपैरिजन

    टीवीएस मोटर कंपनी ने आखिरकार नई टीवीएस रोनिन 225 के रूप में नियो-रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. कंपनी का दावा है कि नई रोनिन मोटरसाइकिल किसी स्पेसिपिक सेगमेंट की नहीं है, यह कैफे रेसर और स्क्रैम्बलर जैसी लगती है

    कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के संदर्भ में नई टीवीएस रोनिन 225 का बाजार में मुकाबला यामाहा एफजेड 25 और बजाज डोमिनार 250 जैसी बाइक्स से होगा. रोनिन और एफजेड 25 के स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन करते हैं ताकि आप जान पाएं कि दोनों में से कौन ज्यादा जानदार है

    Yamaha FZ25 और TVS Ronin 225 के इंजन स्पेसिफिकेशन्स-

    नई Yamaha FZ 25 में 249cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, SOHC इंजन (BS6) मिलता है, जो 8,000rpm पर 20.5bhp पावर और 6,000rpm पर 20.1Nm का पीक टॉर्क देता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है

    TVS Ronin 225 में 225.9cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है यह इंजन 7,750rpm पर 20.1bhp की पावर और 3,750rpm पर 19.93Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच भी है

    FZ 25 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक मिलते हैं. इसके फ्रंट में 282mm डिस्क और रियर में 220mm डिस्क मिलते हैं. मोटरसाइकिल में डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी मिलता है टीवीएस रोनिन 225 में 41 मिमी यूएसडी (अपसाइड डाउन) फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ 7-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ मोनो-शॉक मिलते हैं

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.