भू माफिया गैंगस्टर यशपाल तोमर की पुलिस ने करोड़ों की कोठी को जब्त कर लिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवान और मजिस्ट्रेट के आदेश के तहत पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट (14/1) के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है
टीपी नगर के एनएन 58 से सटी वेदव्यासपुरी में यशपाल तोमर की 2 करोड़ 10 लाख रुपये कीमत की यह कोठी है पुलिस का कहना हैं कि यशपाल ने अवैध तरह से धन अर्जित कर इस कोठी को खड़ा किया है। ब्रहपुरी में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के इस मुकदमे की विवेचना मेरठ के परतापुर इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह कर रहे हैं
पुलिस का कहना है कि बागपत के रमाला गांव निवासी यशपाल तोमर पर उत्तराखंड, मेरठ, बागपत, नोएडा में 20 आपराधिक मु़कदमे दर्ज हैं। मेरठ में ब्रहमपुरी थाने में गैंगस्टर एक्ट का भी केस दर्ज है। इसी गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में विवेचना में पुलिस को पता चला कि इसने करोड़ों रुपये की जमीन लोगों पर फर्जी मुकदमें कराकर, डराकर, हत्या कराकर कब्जाई है
परतापुर इंस्पेक्टर ने बताया की यशपाल तोमर इस समय हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में बंद है। यशपाल ने अपने नौकर और करीबियों के नाम से भी करोड़ों रुपये की जमीन खरीदी है। यशपाल तोमर नोएडा के चिटहेरा गांव में भूमि घोटाले का मुख्य आरोपी है।