प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां पिछले साल दिसंबर में अपने प्लान्स महंगे कर चुकी हैं, अब इसके काफी समय बाद सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भी अपने कुछ प्लान्स को महंगा कर दिया है। BSNL ने 1498 रुपये के डेटा वाउचर की कीमत में बढ़ोतरी की है
बीएसएनएल ने 1 जुलाई, 2022 से लागू कर दिया है। इस वाउचर की कीमत अब यूजर्स 1515 रुपये हो गई है। लेकिन इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स समान हैं, इसके साथ अभी भी 2GB डेली डेटा मिल रहा है इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है
अब बीएसएनएल ने 999 रुपये और 1499 रुपये के प्लान के फायदों को कम कर दिया है। इससे पहले भी बीएसएनएल अपने कई प्रीपेड प्लान के साथ मिलने वाले फायदों को कम करता आया है। इससे पहले कंपनी 99 रुपये, 118 रुपये और 319 रुपये के फायदों में कम किया था की है
BSNL 999 रुपये के पुराना vs नए प्लान के बेनिफिट-
बीएसएनएल का 999 रुपये वाला प्लान पहले 240 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन 1 जुलाई 2022 से प्लान की वैलिडिटी 200 दिन कर दी गई है। प्लान की लागत 4.16 रुपये से बढ़कर 4.99 रुपये हो गई है। यह काफी अंतर है
यूजर्स को इस प्लान के साथ 200 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 2 महीने के लिए फ्री PRBT की सुविधा मिलती है। इस प्लान के साथ कोई एसएमएस या डेटा लाभ नहीं मिलता है
BSNL 1499 रुपये का पुराना vs नया प्लान-
बीएसएनएल का 1499 रुपये का प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग + 100 एसएमएस / दिन + 24GB डेटा के साथ आता है। ये नहीं बदला है, लेकिन प्लान की वैलिडिटी को पहले के 365 दिन से घटाकर 336 दिन कर दिया गया है इसका मतलब है कि प्लान की दैनिक लागत 4.10 रुपये से बढ़कर 4.46 रुपये हो गई है, जो काफी ज्यादा है।