857 पदों पर निकली भर्ती, पुलिस हेड कांस्टेबल में, 29 जुलाई तक करे आवेदन

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (AWO), टेली-प्रिंटर ऑपरेटर (TPO) के लिए हेड कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है

 

दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के रूप में शामिल होने के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा के लिए उपस्थित होना आवश्यक होगा जो नवंबर 2022 के महीने में आयोजित की जाएगी

उम्मीदवारों को एक निश्चित समय सीमा के भीतर अपना आवेदन ऑनलाइन मोड ssc.nic.in पर जमा करना होगा इन पदों पर वह उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं, जिन्होंने साइंस के साथ कक्षा 12वीं पास की है। इसी के साथ मैकेनिक-कम-ऑपरेटर (इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन सिस्टम) में ITI वाले उम्मीदवार भी योग्य हैं। दिल्ली पुलिस सर्विस के लिए  कुल 857 उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगी

पदों के नाम                                                                              भर्ती की संख्या

HC (AWO/ TPO)- पुरुष (ओपन)-          459 (जनरल-171, EWS-46, OBC-102, SC-86, ST-54)

HC (AWO/ TPO)- पुरुष (डिपार्टमेंटल) –         57 (जनरल-21, EWS-6, OBC-13, SC-10, ST-7)

HC (AWO/ TPO)- पुरुष (ESM)-             57 (जनरल-21, EWS-6, OBC-13, SC-10, ST-7)

HC (AWO/ TPO)- महिला (ओपन)-         256 (जनरल-96, EWS-26, OBC-57, SC-47, ST-30)

HC (AWO/ TPO)- महिला (डिपार्टमेंटल)-      28 (जनरल -11, EWS-3, OBC-6, SC-5, ST-3)

 यहां जानें- भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें-

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 08 से 29 जुलाई 2022

आवेदन फॉर्म एडिट करने की तारीख- 02 अगस्त 2022

ऑफलाइन चालान जनरेट करने की आखिरी तारीख और समय- 29 जुलाई 2022

ऑनलाइन आवेदन फीस भुगतान करने की आखिरी तारीख और समय- 30 जुलाई 2022

‘आवेदन फॉर्म  करेक्शन के लिए विंडो’ और करेक्शन फीस के ऑनलाइन भुगतान की तारीखें- 02 अगस्त 2022

SSC दिल्ली पुलिस HC AWO TPO परीक्षा की तारीख- अक्टूबर 2022

SSC दिल्ली पुलिस HC AWO TPO एडमिट कार्ड की तारीख – अक्टूबर 2022

SSC Delhi Police HC AWO TPO आंसर की- परीक्षा होने के बाद जारी की जाएगी।

SSC Delhi Police HC AWO TPO रिजल्ट-  अभी नहीं मालूम

सैलरी-

857 पदों पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों को प्रति महीने  25500 से 81100 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। सैलरी संबंधित अधिक जानकारी लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं

आवेदन फीस-

इस पद आवेदन करने के लिए 100 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।

ऐसे होगा उम्मीदवारों का सिलेक्शन-

उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा-

– लिखित परीक्षा (सीबीटी मोड) – 100 अंक

– शारीरिक सहनशक्ति और मापन परीक्षण  (PE&MT) – योग्यता

– ट्रेड टेस्ट – योग्यता

– दिल्ली पुलिस द्वारा अंग्रेजी वर्ड प्रोसेसिंग का टेस्ट लिया जाएगा।

ऐसा होगा परीक्षा का सीबीटी मोड का पैटर्न-

पांच विषयों से एमसीक्यू पूछे जाएंगे। जिसमें जनरल अवयनेस के 20 मार्क्स के 20 प्रश्न, जनरल साइंस के 25 मार्क्स के 25 प्रश्न, मैथेमेटिक्स के 25 मार्क्स के 25 प्रश्न, रीजनिंग के 20 मार्क्स के 20 प्रश्न और कंप्यूटर के  10 मार्क्स के 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें, परीक्षा कुल 100 मार्क्स की होगी। इस परीक्षा को हल करने लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- ‘Register Now’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने अकाउंट को लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म  भरना शुरू करें।

स्टेप 4- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड करें।

स्टेप 5- आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 6- अब एक बार फॉर्म को चेक कर, सबमिट कर दीजिए।

स्टेप 7- आप चाहें तो फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।