Saturday, November 23, 2024
More

    Latest Posts

    7 दिनों में इन स्टॉक्सकों ने निवेशकों को जोरदार मुनाफा कमवाया

    पिछले हफ्ते बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 817.68 अंक या 1.42 फीसदी चढ़ा पिछले 7 दिनों में लार्जकैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में कुछ शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार मुनाफा कमवाया

    इनमें पॉलिसी बाजार, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जोमैटो, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आईडीबीआई बैंक जैसे प्रमुख स्टॉक हैं जिन्होंने 15 से 25.36 फीसद तक का रिटर्न दिया

    नेरोलैक पेंट्स- 

    पिछले एक हफ्ते में Kansai Nerolac के शेयर 25.36 फीसद उछलकर 501.45 रुपये पर पहुंच गए हैं नेरोलैक पेंट्स के शेयरों ने एक महीने में 36.43 फीसद का रिटर्न दे चुके हैं एक साल में यह स्टॉक 21.34 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है इसका 52 हफ्ते का लो 358.15 रुपये और हाई 675 रुपये है। इस स्टॉक के लिए 20 एक्सपर्ट्स में से 10 खरीदने, 5 होल्ड और 5 बेचने की सलाह दे रहे हैं

    पॉलिसी बाजार-

    पॉलिसी बाजार भी पिछले एक हफ्ते में 22 फीसद उछला है शुक्रवार को यह 571.25 रुपये पर बंद हुआ पिछले 3 महीने में 9.22 और एक महीने में 2.49 फीसद टूट चुका है इसका 52 हफ्ते का हाई 1470 रुपये और लो 454.30 रुपये है यह स्टॉक अपने हाई से काफी गिर चुका है रही बात इसको खरीदने, बेचन या होल्ड करने की तो मार्केट के 9 स्पेशलिस्ट में से 7 खरीदने और 2 होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं

    जेएसडब्ल्यू एनर्जी

    शुक्रवार को जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयर 285.80 रुपये पर बंद हुए। पिछले 7 दिनों में 15 फीसद से अधिक का रिटर्न देने वाले प्रमुख शेयरों की लिस्ट में यह भी शामिल है इस अवधि में यह 19.71 फीसद उछला है पिछले 3 साल में इसने 324 और एक साल में 16 फीसद का रिटर्न दिया है इसका 52 हफ्ते का हाई 408 और लो 182.05 फीसद है इस स्टॉक को लेकर 11 एक्सपर्ट्स में से 8 तुरंत बेचन, 2 बेचने की सलाह दे रहे हैं केवल एक एक्सपर्ट खरीदने की सलाह दे रहा है

    IRB Infrastructure Developers के शेयर भ्ज्ञी 7 दिनों में 17 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं एक महीने में इसने 28 और एक साल में 49 फीसद का रिटर्न दिया है इसका 52 हफ्ते का हाई 345.85 और ले 148.05 रुपये है इसको लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं और 8 में 5 ने खरीदने और 3 होल्ड करने की सलाह दी है

    जोमैटो-

    जोमैटो के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ 54.60 रुपये पर बंद हुए लागातार नीचे की ओर जा रहे इस स्टॉक को पिछले हफ्ते संजीवनी मिली और 7 दिन में 16.67 फीसद चढ़ा पिछले एक साल में करीब 60 फीसद, 3 महीने में 10.71 फीसद तक टूट चुका है इसका 52 हफ्ते का लो 40.60 और हाई 169 रुपये है 19 में से 16 एक्सपर्टस इसे खरीदने 2 होल्ड और एक बेचने की सलाह दे रहा है।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.