Wednesday, December 11, 2024
More

    Latest Posts

    1,799 रुपये की Gizmore स्मार्टवॉच, आपकी हर चीज़ पर रहेगी इसकी नज़र

    इंडियन कंपनी गिजमोर (Gizmore) यूजर्स के लिए बजट सेगमेंट में नई स्मार्टवॉच- Gizfit Ultra लेकर आई है लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी यह वॉच 1,799 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है

    ऑफर के बाद इस  स्मार्टवॉच की कीमत 2,699 रुपये हो जाएगी गिजफिट अल्ट्रा की सेल शुरू हो चुकी है ग्रे, बर्गंडी और ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाली इस वॉच को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं 15 दिन तक की बैटरी लाइफ  वाली इस स्मार्टवॉच में कई जरूरी हेल्थ और फिटनेस मोड दिए गए हैं

    गिजफिट अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन-

    गिजमोर की इस स्मार्टवॉच में आपको 240×280 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.69 इंच का 2.5D एचडी कर्व्ड IPS LCD मिलेगा फुल टच कंट्रोल वाली इस स्मार्टवॉच का पीक ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स है इस डिस्प्ले में कंपनी इंटेलिजेंट स्प्लिट स्क्रीन फीचर भी ऑफर कर रही है वॉच स्क्वेयर डायल और सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है

    यह स्मार्टवॉच यूजर्स की हेल्थ का भी खास ख्याल रखती है इसके लिए इसमें 24×7 हार्ट रेट सेंसर के अलावा SpO2 और स्लीप मॉनिटर भी दिया गया है वॉच में आपको 60 से ज्यादा वर्कआउट मोड भी मिलेंगे इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस भी दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने मूड और स्टाइल के हिसाब से सेट कर सकते हैं गेमिंग का शौक रखने वाले यूजर्स के लिए इसमें तीन इन-बिल्ट गेम भी दिए गए हैं

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.