जनपद को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) को व्यापक रूप दिया जा रहा है इस क्रम में ब्लॉक के सुदूर क्षेत्रों में बने आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के माध्यम से हर व्यक्ति तक क्षय रोग संबधी सेवाएं पहुंचाई जाएगी इसके लिए एक निरंतर अभियान चलाया जा रहा है
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के सभी कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) को निर्देशित किया है उन्होने कहा कि जनपद के क्रियाशील 182 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से आशा कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण कर क्षय रोग के संभावित लक्षणों की पहचान की जा रही है
क्षयरोगियों को खोजने के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्साधिकारियों को अपनी ओपीडी के 10 प्रतिशत मरीजों की बलगम जांच के लिए रेफर करने का निर्देश दिया है जिससे कि लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त किया जा सके।