अक्सर देखा जाता हैं कि बच्चे नाश्ता करने से कतराते हैं जबकि यह सेहत के लिए बहुत जरूरी हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्विनोआ पैनकेक बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे बड़े चाव से खाएंगे
स्ट्रॉबेरी और क्विनोआ दोनों सेहत के लिए फायदेमंद होते है। हेल्दी एंड टेस्टी ब्रेकफास्ट में यह एक बेहतरीन ऑप्शन हैं तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे मे
आवश्यक सामग्री-
क्विनोआ – 1 कप
दूध – 1/2 कप
जैतून का तेल – 1 छोटा चम्मच
अंडा – 1 (थोड़ा फेंटा हुआ)
बेकिंग पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
ऑरेंज एसेंस – 1/2 छोटा चम्मच
कैस्टर शुगर – 2 बड़े चम्मच
मेपल सिरप – 2 बड़े चम्मच
7-8 स्ट्रॉबेरी – गार्निश करने के लिए
बनाने की विधि-
– सबसे पहले क्विनोआ को भून कर उबालें और ठंडा कर लें।
– क्विनोओ में दूध, 1 बड़ा चम्मच चीनी मिलाकर गाढ़ा घोल बना लें।
– अब इसमें ऑरेंज एसेंस बेकिंग पाउडर मिलाकर 5 मिनट तक अलग रख दें।
– मिश्रण में फेंटा हुआ अंडा मिलाएं।
– पैन पर जैतून तेल डालकर हल्का गर्म करें और मिश्रण डालकर फैलाएं।
– पैन केक को दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक पकाएं।
– इसी तरह बाकी के पैन केक बना लें।
– अब सर्विंग प्लेट पर एक के ऊपर एक पैन केक रखकर बीच में कटी हुई स्ट्रॉबेरी रखें।
– ऊपर से सिरप डालकर सर्व करें।