शेयर बाजार एक ऐसी जगह है जहां हमेशा रिस्क बना रहता है। यही वजह है कि स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट निवेशकों को हमेशा सोच-समझकर ही निवेश करने की सलाह देते हैं
अगर निवेशक ने स्टॉक के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर दांव लगाया है तब अपने निवेश पर भरोसा करना चाहिए। ऐसे ही एक स्टॉक जिसकी कीमत महज 36 पैसे थी आज के समय में वह 2394 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। यानी जिस किसी ने तब निवेश किया होगा और अबतक होल्ड कर रहे होंगे तो उनकी किस्मत ने करवट ले ली होगी
साल दर साल कैसा है प्रदर्शन-
BSE में इस शेयर की कीमत 3 अप्रैल 2004 को महज 36 पैसे थी। 18 जुलाई 2022 को बढ़कर 2394 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी 18 साल में इस स्टॉक ने 664,900% का रिटर्न दिया। पिछले पांच के प्रदर्शन की बात करें तो इस दौरान इस शेयर ने निवेशकों 2157.43% का रिटर्न दिया है
शेयर का भाव 106.05 रुपये के लेवल 2394 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कोविड के दौर में भी इस स्टाॅक ने निवेशकों को निराश नहीं किया है। पिछले एक साल में Jyoti Resins And Adhesive Ltd के शेयर ने 208.53% का रिटर्न दिया है। बीता एक महीना भी निवेशकों के लिए अच्छा रहा है। इस दौरान इस शेयर की कीमतों में 9.51% तेजी देखने को मिली है
जिस किसी ने एक साल पहले इस स्टॉक पर भरोसा जताकर एक लाख रुपये का निवेश किया होगा उसका रिटर्न आज के समय में बढ़कर 1.09 लाख रुपये हो गया है। एक साल पहले जिसको भरोसा रहा होगा कि यह शेयर भविष्य में अच्छा कर सकता है और उसने एक लाख का निवेश किया होगा तो उसका रिटर्न अब एक साल बाद बढ़कर 3.08 लाख रुपये हो गया होगा
ठीक इसी तरह 3 अप्रैल 2004 को जब इस शेयर की कीमत महज 36 पैसे थी तब जिसने एक लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे आज तक होल्ड किया होगा वह मालामाल हो गया होगा। उसका एक लाख रुपये का निवेश बढ़कर 66 करोड़ रुपये से अधिक का हो गया होगा।