सैमसंग इंडियन यूजर्स के लिए एक बार फिर धमाकेदार ऑफर लेकर हाजिर है। कंपनी की वेबसाइट से आप प्रीमियम 5G फोन Galaxy A73 5G को 23 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं
फोन पर दिए जा रहे इस डिस्काउंट में 3 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक (ICICI और SBI कार्ड होल्डर्स के लिए) और 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। पुराने फोन के बदले मिलने वाला एक्सचेंज अमाउंट उसकी वर्किंग कंडीशन पर निर्भर करेगा। सैमसंग के ऑफर्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती
कंपनी इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को 7,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ आने वाले Galaxy Buds Live को केवल 499 रुपये में ऑफर कर रही है। गैलेक्सी A73 5G को आप 1890 रुपये की स्टैंडर्ड EMI पर भी खरीद सकते हैं। फोन का 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 41,999 रुपये का है
सैमसंग गैलेक्सी A73 के फीचर और स्पेसिफिकेशन-
कंपनी इस 5G स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है
कंपनी इस फोन को 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में ऑफर करती है कंपनी की वेबसाइट पर इसका 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट अभी आउट-ऑफ-स्टॉक है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G मिलेगा
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे मौजूद हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है
सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करता है।