Vivo T1x आज देश में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि हैंडसेट को पिछले हफ्ते देश में लॉन्च किया गया था
वीवो टी1एक्स की सेल आज 27 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और वीवो ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। वीवो का लेटेस्ट टी-सीरीज़ स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 6GB तक रैम के साथ आता है
स्मार्टफोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले और 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। आइए भारत में वीवो टी1एक्स की कीमत लॉन्च ऑफर्स, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स पर नज़र डालें
लॉन्च ऑफर के तौर पर खरीदार एचडीएफसी बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं वहीं एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पे करने पर आपको 750 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इस फोन को खरीदने पर आपको हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा
फोन को ₹416 महीने की EMI पर खरीदने का ऑप्शन भी है। पुराने फोन से इसको एक्सचेंज पर आप 10,000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं, लेकिन ये कीमत आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है
भारत में वीवो टी1एक्स के बेस 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत रु 12,999 है, टॉप-ऑफ-द-लाइन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,999 रुपए है। वीवो के इस फोन को ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
Vivo T1x के स्पेसिफिकेशन-
वीवो टी1एक्स में 2408×1080 रेजोल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन, सेल्फी स्नैपर और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। वीवो ने फ़ास्ट गेमिंग एक्सपीरियंस देने के लिए नए डिवाइस में 4-लेयर कूलिंग सिस्टम दिया है
कैमरे की बात करें तो वीवो टी1एक्स डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेंसर है। Vivo T1x में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी रिवर्स चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करती है।