सीएसआईआर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल बायोलॉजी, कोलकाता ने जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं
आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iicb.res.in या www.career.iicb.res.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
CSIR-IICB recruitment 2022- वैकेंसी डिटेल-
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 17 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिनमें से 13 रिक्तियां जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के लिए और जूनियर स्टेनोग्राफर पद के लिए 4 रिक्तियां हैं
CSIR-IICB recruitment 2022 age limit: आयु सीमा-
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के पद के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष और जूनियर स्टेनोग्राफर के पद के लिए 27 वर्ष है
CSIR-IICB recruitment 2022: कैसे करें ऑनलाइन आवेदन-
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.iicb.res.in पर जाएं।
2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए लिंक Apply Online पर क्लिक करें।
3. यहां नए रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें।
4. यहां मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज, फोटोग्राफ और साइन अपलोड करें।
5. आवेदन फीस का भुगतान करें।
6. भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के जरिए होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को पेपर हल करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। प्रश्न पत्र में कुल 200 प्रश्न होंगे
पेपर का पैटर्न-
पेपर को दो भागों में बांटा जाएगा। पेपर-1 में मेंटल एबिलिटी टेस्ट होगा। जिसमें कुल 100 प्रश्नों का होगा। पेपर-2 में जनरल लैंग्वेज और इंग्लिश लैंग्वेज शामिल होगी। जिसमें 50-50 प्रश्न दोनों सेक्शन में होंगे।