बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान इन दिनों अपने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सलमान खान और शाहरुख खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और फैन्स इन्हें हमेशा से ही एक साथ एक फिल्म में देखना चाहते हैं
ट्यूबलाइट और जीरो में उनकी ये इच्छा थोड़ी बहुत पूरी हुई लेकिन सिर्फ कैमियो से फैन्स का मन कहां भरता है। टाइगर 3 और पठान में भी शाहरुख- सलमान एक साथ नजर आएंगे, लेकिन वो भी सिर्फ कैमियो ही होगा। इस बीच खबर सामने आई है कि ये दोनों एक फुल फ्लेज्ड फिल्म में साथ नजर आएंगे
मुरुगदास संग शाहरुख- सलमान की मीटिंग-
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में शाहरुख खान और सलमान खान की ए आर मुरुगदास के साथ मीटिंग हुई। ये मीटिंग काफी कम वक्त और जल्दबाजी में हुई जहां दोनों को ही फिल्म का आइडिया पसंद आया है। स्क्रिप्ट पर डिटेल्ड डिसकशन अभी बाकी है। आमिर खान भी सलमान- शाहरुख संग ए आर मुरुगदास संग मीटिंग में मौजूद रहे
आमिर ने किया सेटअप-
निर्देशक ए आर मुरुगदास ने आमिर खान को ही अप्रोच किया था कि वो शाहरुख और सलमान खान को एक साथ लाएं और आमिर ने ही इस पूरे सेटअप को तैयार किया। बताया जा रहा है कि स्क्रिप्ट का नरेशन और फिल्म को साइन करना अभी बाकी है, और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये भी काम पूरा हो जाएगा। ए आर मुरुगदास के खाते में गजनी, हॉलीडे, कैथी, स्पाइडर और सरकार जैसी हिट फिल्में शुमार हैं
शाहरुख खान का ट्रिपल धमाका-
शाहरुख खान फिल्म पठान से कमबैक कर रहे हैं। पठान जनवरी 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा शाहरुख खान ने राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म डंकी का भी आधिकारिक ऐलान कर दिया है। फिल्म में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है
फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख, निर्देशक एटली के साथ भी फिल्म जवान में नजर आएंगे। फिल्म के टीजर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। शाहरुख खान की जवान, 2 जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी
सलमान खान के प्रोजेक्ट्स-
सलमान खान के भी खाते में कई बड़ी फिल्में शुमार हैं, जिन में से टाइगर 3 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं टाइगर 3 में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी, जबकि इमरान हाशमी उन्हें टक्कर देते नजर आएंगे टाइगर 3 के अलावा कभी ईद कभी दिवाली, भाईजान, नो एंट्री 2, किक 2 और बंजरंगी भाईजान के सीक्वल में सलमान खान नजर आएंगे।