सचिवालय में रिक्त चल रहे सीधी भर्ती के पदों पर जल्द भरा जाएगा। रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इन पदों पर भर्ती का प्रस्ताव यूपी लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जाएगा। बताया जाता है कि सीधी भर्ती के करीब एक हजार से अधिक पद इस समय रिक्त हैं
अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में रिक्त पदों को भरे जाने के लिए अधियाचन (प्रस्ताव) उ.प्र. लोक सेवा आयोग तथा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजने का आदेश अनुभाग एक, दो, तीन, चार और पांच के अधिकारियों को दिया गया
मिली जानकारी के मुताबिक सीधी भर्ती के रिक्त पदों में समीक्षा अधिकारी के करीब 600 पद, सहायक समीक्षा अधिकारी के करीब 250 पद और कंप्यूटर सहायक के करीब 175 पद रिक्त हैं। यह भी निर्देश दिया गया है कि कंप्यूटर कोर्स ओ-लेवल तथा उसकी समकक्षता के संबंध में कार्मिक विभाग द्वारा पांच मई 2022 को जारी शासनादेश के अनुसार ही रिक्तियों के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है
पदोन्नति के लिए डीपीसी की बैठकें जल्द होंगी-
विधान भवन/अग्नि रक्षक का प्रोन्नति कोटा कम किया जाएगा-
यह भी निर्देश दिया गया है कि विधान भवन/अग्नि रक्षक के रिक्त पद के प्रोन्नति कोटे को कम करने के लिए सेवा नियमावली में अपेक्षित संशोधन की कार्यवाही की जाए। रिक्त पदों पर सैनिक कल्याण निगम से भूतपूर्व सैनिकों की कार्यवाही की जाए। इस कार्यवाही को आगे बढ़ाने से पहले यह देख लिया जाए कि इनकी सेवाएं आउटसोर्सिंग के तहत नहीं आती हैं।