दो दिनों से सप्लाई विभाग और मार्केटिंग विभाग के बीच लखनऊ स्तर पर प्रदर्शन चल रहा है। दोनों विभागों के बीच अभी विवाद प्रदेश भर के सभी जिलों में फैल गया है दोनों विभाग मुख्यालय स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में सप्लाई विभाग के पक्ष में कोटेदार भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए
सप्लाई विभाग का कहना है, मार्केटिंग विभाग के अधिकारी अपने इंस्पेक्टर को कोटेदारों की चेकिंग की अनुमति लेना चाहते हैं। जबकि फूड कमिश्नर ने इस पर आपत्ति जता दी है। ऐसा करने से मना कर दिया है, इसलिए दो दिनों से लखनऊ जवाहर भवन में मार्केटिंग की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है। अब सप्लाई विभाग ने भी जिला स्तर पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है
बुधवार को डीएसओ कार्यालय में सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जताया। इस विरोध में अब जिले भर के कोटेदार भी सप्लाई विभाग के पक्ष में खड़े हो गए हैं। मार्केटिंग के हस्तक्षेप का विरोध किया है। कोटेदारों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है
बरेली मंडल में कालाबाजारी के चलते एसएएफसी से खाद्यान्न व्यवस्था को बंद कराया गया। अब सिंगल स्टेज व्यवस्था से कोटेदारों के पास खाद्यान पहुंचता है। इसलिए अब मार्केटिंग विभाग ने अपने इंस्पेक्टर्स को कोटेदारों की जांच टीम में शामिल करने की मांग कर दी है