भारत ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को तीन रन से मात देकर 3 मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 308 रन बोर्ड पर लगाए थे वेस्टइंडीज ने शानदार अंदाज में इस स्कोर का पीछा किया मगर वह निर्धारित 50 ओवर में 305 रन ही बना पाई
धवन को उनकी 97 रन की पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया आखिरी ओवर में 15 रन डिफेंड कर सिराज हीरो बने। मगर इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा एक प्लेयर ऐसा भी है जिसने महफिल लूटी है
यह खिलाड़ी है भारतीय विकेट कीपर संजू सैमसन 27 साल का यह खिलाड़ी बल्लेबाजी में तो फ्लॉप हुआ मगर आखिरी ओवर में विकेट के पीछे सैमसन ने ऐसा कारनामा किया कि फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं
सिराज आखिरी ओवर में 15 रन डिफेंड कर रहे थे। पहली चार गेंदों पर इस गेंदबाज ने 7 रन खर्च किए थे आखिरी दो गेंदों पर मेजबानों को 8 रन की दरकार थी। तभी सिराज ने लेग साइड में एक बड़ी वाइड गेंद फेंकी सिराज बल्लेबाज ने बल्लेबाज का पीछा किया जो हट कर शॉट खेलना चाहता था
मगर वह इस चक्कर में वाइड गेंद डाल बैठे विकेट के पीछे तैनात संजू सैमसन ने लंबी डाइव लगाते हुए इस गेंद को रोकने में पूरी जान लगा दी अगर यह गेंद संजू नहीं रोकते तो वाइड के साथ मेजबानों को 4 रन मिलते और वहां से भारत मैच हार भी सकता था संजू सैमसन के इस प्रयास की तारीफ हर जगह हो रही है
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को धवन (97) और गिल (64) ने शतकीय साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दी। गिल रन आउट हुए तो वहीं धवन शतक से चूके
इसके बाद अय्यर ने अर्धशतक जड़ टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। भारतीय मिडिल ऑर्डर कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पाया मगर अंत में हुड्डा और अक्षर की जोड़ी के दम पर भारत 300 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा
309 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स ने सर्वाधिक 75 रन बनाए। ब्रुक्स ने 46 रन की पारी खेली। ब्रैंडन किंग ने 66 गेंदों में 54 रन बनाए। कप्तान निकोलस पूरन 25 रन बनाकर आउट हुए
अकील होसिन 33 और शेफर्ड ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके।