शेयर बाजार के विषय में एक बात आम है कि यहां निवेश करने के बाद धैर्य भी बनाए रखना जरूरी होता है अगर किसी निवेशक ने फंडामेंटल देखकर किसी कंपनी के शेयर पर दांव लगाया है
आज नहीं तो कल वह स्टाॅक निवेशकों को अच्छा रिटर्न देता ही है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला स्माॅल कैप कंपनी Sree Rayalaseema Hi-Strength Hypo लिमिटेड के शेयरों का साथ। कंपनी के शेयरों ने निवेशकों के एक लाख रुपये को 33 लाख रुपये बना दिया है
11 मई 2007 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 19.70 रुपये थी। 29 जुलाई को 3:30 बजे कंपनी के एक शेयर की कीमत बढ़कर 654.80 रुपये हो गई है। यानी इन 15 सालों में कंपनी का शेयरों ने 3223.86% छलांग लगाई है। जिस किसी ने एक लाख रुपये का दांव मई 2007 में लगाया होगा उसका रिटर्न अब बढ़कर 33.23 लाख रुपये हो गया होगा
बीते पांच साल की अगर बात करें तो कंपनी के शेयर का भाव 4 अगस्त 2017 को 131 रुपये था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों में 399.85% की उछाल देखने को मिली है। पांच साल पहले एक लाख रुपये का दांव लगाने वाले निवेशकों का रिटर्न बढ़कर 5 लाख रुपये हो गया है
पिछले एक साल दौरान भी कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को निराश नहीं किया है इस दौरान Sree Rayalaseema Hi-Strength Hypo लिमिटेड के शेयरों 89.96% का रिटर्न दिया है
निवेशकों का एक लाख रुपये बढ़कर 1.90 लाख रुपये हो गया है रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से अस्थिरता के बीच भी इस स्टाॅक ने निवेशकों को 92.05% का रिटर्न दिया है पिछले एक महीने के दौरान इस कंपनी के शेयरों में 57.86% की उछाल देखने को मिली है
NSE में कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 669.00 रुपये और 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 24 अगस्त 2021 को 274 रुपये था। यानी अपने 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर से कंपनी के शेयर 138% ऊपर पहुंच कर ट्रेड कर रहे हैं।