एक बार एक अमेरिकी अरबपति निवेशक ने कहा था कि पैसा स्टॉक खरीदने और बेचने में नहीं बल्कि इंतजार में है। यानी अगर आप में धैर्य है तो आप शेयर बाजार से करोड़पति भी बन सकते हैं
शेयर बाजार के एक निवेशक को एक शेयर को लंबे समय तक रखने की कोशिश करनी चाहिए। आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बता रहे हैं उसने लंबे समय में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न (Stock Return) दिया है। यह शेयर है एचएलई ग्लासकोट का। इस शेयर ने अपने निवेशकों को 15 साल में 9,300 पर्सेंट का रिटर्न दिया है
₹33 से ₹3107 के स्तर तक बढ़ गया-
यह मिड-कैप स्टॉक पिछले 15 सालों में लगभग ₹33 से ₹3107 के स्तर तक बढ़ गया। इस दौरान इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को लगभग 9,300 प्रतिशत रिटर्न दिया बीएसई पर यह अपने ऑल टाइम हाई ₹ 7,549 के स्तर पर चढ़ने के बाद एचएलई ग्लासकोट का शेयर बिकवाली की गर्मी में रहा है
स्टॉक ने हाल ही में ₹2,951.30 का 52-वीक का निचला स्तर बनाया है। इस मिड-कैप स्टॉक ने पिछले एक साल में जीरो रिटर्न दिया है। लेकिन, स्टॉक का अपने लॉन्ग टर्म शेयरधारकों को शानदार रिटर्न देने का इतिहास रहा है
पिछले 5 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹160 से बढ़कर ₹3107 के स्तर पर पहुंच गया है। इस अवधि में लगभग 1850 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 10 सालों में यह स्टॉक लगभग ₹36 के स्तर से बढ़कर ₹3107 प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है। इस अवधि में लगभग 8530 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले 15 सालों में बीएसई-लिस्टेड स्टॉक लगभग ₹33 से ₹3107 प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गया है। इस अवधि में लगभग 94 गुना वृद्धि हुई है
एचएलई ग्लासकोट के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹90,000 हो जाता
अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹19.50 लाख हो जाता जबकि यह ₹1 लाख पिछले 10 सालों में ₹86.30 लाख हो गया होता
अगर किसी निवेशक ने 15 साल पहले बीएसई के इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹94 लाख हो जाता। निवेशक इस अवधि के दौरान स्टॉक में निवेश को बनाए रखता।