Friday, November 22, 2024
More

    Latest Posts

    शेयर बाजार में सेंसेक्स 54500 के पार, 16,298 के स्तर पर पहुंचा निफ्टी

    शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स आज दिन के निचले स्तर 54232 से करीब 335 अंक ऊपर चढ़कर 54567 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी अब हरे निशान पर है। निफ्टी भी दिन के निचले स्तर 16187 से अब 16296 पर पहुंच गया है

    शुक्रवार और सोमवार की रैली के बाद मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई है। अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट का असर आज घरेलू मार्केट में भी देखने को मिल रहा है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 269 अंकों की गिरावट के साथ 54251 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की

    सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की। डाऊ जोंस 215 अंक गिरकर 31072 पर बंद हुआ। सोमवार को गिरावट का रुख नैस्डैक में भी रहा। नैस्डैक 92 प्वाइंट गिरकर 11360 और एसएंडपी 32 अंक टूटकर 3830 के स्तर पर बंद हुआ।

    शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 179 अंकों की उछाल के से 54341 पर था। वहीं 49 अंक ऊपर 16228 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में ओएनजीसी, सन फार्मा, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में एशिएन पेंट्स, टीसीएस, टाटा कंज्यूमर, बजाज फाइनेंस और बीपीसीएल के शेयर थे।

    सोमवार का हाल-

    शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक मजबूत हुए। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच आईटी, तेल और गैस तथा बैंक शेयरों में लिवाली से घरेलू बाजार में तेजी आई

     

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.