अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को लौटी रौनक से अरसे बाद निवेशकों के साथ-साथ दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों के भी चेहरे खिल गए। एक ही दिन में इनकी संपति में करीब 26 अरब डॉलर का उछाल आया हैअब तक यह साल गौतम अडानी को छोड़ टॉप-10 अरबपतियों में से किसी के लिए अच्छा नहीं रहा है
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मंगलवार को एलन मस्क की संपत्ति में 3.64 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ और अब उनकी कुल संपत्ति 223 अरब डॉलर हो गई है। हालांकि इस साल अब तक इनकी संपत्ति 47 अरब डॉलर कम हुई है। दूसरे नंबर पर पहुंचे जेफ बेजोस की संपत्ति 4.56 अरब डॉलर बढ़कर 142 अरब डॉलर हो गई इस साल अब तक इनके नेटवर्थ में 50.6 अरब डॉलर की सेंध लगी है
तीसरे नंबर पर काबिज बर्नार्ड आर्नाल्ट की संपत्ति भी मंगलवार को 4.66 अरब डॉलर बढ़ी। अब उनके पास 136 अरब डॉलर की संपत्ति है। इस साल अब तक उन्हें भी 42.1 अरब डॉलर की चोट लग चुकी है। फोर्ब्स की लिस्ट में पांचवें और ब्लूबर्ग की लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज बिल गेट्स के नेटवर्थ में भी 2.12 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इस साल अब तक 22.8 अरब डॉलर गंवाने के बावजूद उनके पास 115 अरब डॉलर की संपत्ति है
अडानी ने सबको पछाड़ा-
टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में एक मात्र गौतम अडानी ही ऐसे शख्स हैं, जिनकी संपत्ति इस साल बढ़ी है। घरेलू शेयर बाजारों में अडानी ग्रुप के शेयरों में उछाल के चलते अडानी की संपत्ति में मंगलवार को 1.17 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इसके साथ ही वह 112 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ ब्लूमबर्ग की लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। इस साल अब तक अडानी की संपत्ति मे 35.1 अरब डॉलर का बंपर उछाल हुआ है
इनके अलावा छठे नंबर पर काबिज लैरी पेज ने मंगलवार को 3.77 अरब डॉलर कमाए और उनकी संपत्ति अब 103 अरब डॉलर हो गई है। इस साल अब तक लैरी ने 25 अरब डॉलर गंवाए भी हैं। सर्गी ब्रिन की भी दौलत 3.59 अरब डॉलर बढ़कर 99.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई है
इन्होंने ने इस साल 24.4 अरब डॉलर गंवाया है। वॉरेन बफेट की संपत्ति 2.65 अरब डॉलर बढ़कर 98.7 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। इस साल अब तक बफेट भी 10.2 अरब डॉलर गंवा चुके हैं। स्टीव बॉल्मर और लैरी एलिशन की संपत्ति एक दिन में भी क्रमश: 1.76 और 2.11 अरब डॉलर बढ़ी है
दोनों ने इस साल क्रमश: 13.8 और 17.9 अरब डॉलर गंवाए है अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊजोंस मंगलवार को 754.44 (2.43%) अंकों की बंपर उछाल के साथ 31,827.05 के स्तर पर बंद हुआ नैस्डैक भी 353 अंक या 3.11 फीसद की जबरदस्त तेजी के साथ 11713 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी भी 105.84 (2.76%) अंकों की उड़ान भरने में कामयाब रहा।