Friday, November 22, 2024
More

    Latest Posts

    शेयरों में बाटम की खरीदारी का मौका, टीसीएस, विप्रो और एचसीएल टेक में

    आईटी की 3 दिग्गज कंपनियों, टीसीएस, विप्रो और एचसीएल टेक के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का नया लो बनाया इन स्टॉक्स में बाटम का इंतजार करने वाले निवेशकों के लिए खरीदारी का बेहतरीन मौका है

    एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर गुरुवार को एनएसई पर 1.61 पर्सेंट फिसलकर 903 रुपये पर बंद हुए। इससे पहले दिन के कारोबार में यह स्टॉक 892.30 रुपये तक आ गया, जो पिछले 52 हफ्ते का नया लो है इसी तरह टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस के शेयर भी गुरुवार को पिछले 52 हफ्ते में 2967 रुपये का सबसे निचला स्तर देखा

    एनएसई पर टीसीएस 1.32 पर्सेंट लुढ़क कर 2998.75 रुपये पर बंद हुआ। जबकि, विप्रो पिछले 52 हफ्ते के सबसे निचले नए स्तर 400.50 रुपये को छूने के बाद 1.29 पर्सेंट गिरकर 401.45 रुपये पर बंद हुआ

    एचसीएल टेक को बेचें या अभी खरीदें-

    बाजार के विशेषज्ञ अभी भी एचसीएल को लेकर बुलिश हैं। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 1050 रुपये टार्गेट प्राइस और एचडीएफसी सिक्योरिटिज ने 1125 रुपये टार्गेट प्राइस के साथ इसे होल्ड रखने की सलाह दी है। 41 में से 25 एनॉलिस्ट इस स्टॉक को खरीदने, 12 होल्ड रखने और 4 बेचने की सलाह दे रहे हैं

    विप्रो के बारे में क्या है सलाह-

    विप्रो के बारे में विशेषज्ञों ने मिलीजुली सलाह दी है। 42 में सात कह रहे हैं कि इस स्टॉक को तुरंत खरीदें, 8 इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं, 14 लोग अभी इस स्टॉक में बने रहने यानी होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं 13 एनॉलिस्ट ने इस सटॉक को बेचने की सलाह दी है आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 465 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ विप्रो को होल्ड करने की सलाह दी है

    टीसीएस खरीदें, बेंचे या होल्ड करें-

    अपने 52 हफ्ते के उच्च से 1000 रुपये से अधिक सस्ता हो चुके इस आईटी स्टॉक को लेकर BNP Paribas Securities बुलिश है। वहीं, 45 में से 5 ने Strong Buy और 16 ने Buy की सलाह दी है। 15 विशेषज्ञों ने इसे अभी होल्ड करने और 9 ने बेचने की सलाह दी है।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.