शनि देव 188 दिन तक इस राशि में रहेंगे, इन 5 राशियों पर रहेगी नजर

12 जुलाई से शनि ने मकर राशि में अपनी यात्रा शुरू कर दी है। इस राशि में शनि पूरे 188 दिन तक यानी 17 जनवरी 2023 तक विराजमान रहेंगे। ज्योतिष अनुसार शनि जब भी राशि बदलते हैं तो इसका प्रभाव सभी राशि वालों पर देखने को मिलता है

खासतौर से शनि की चाल उन राशि वालों को प्रभावित करती है जिन पर शनि ढैय्या या शनि साढ़े साती चल रही हो। यहां आप जानेंगे इन 6 महीनों में शनि किन राशियों पर रखेंगे अपनी नजर

इन 5 राशियों पर रहेगी शनि की नजर-

इस दौरान शनि की मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि वालों पर नजर रहेगी। मिथुन और तुला वालों पर शनि ढैय्या रहेगी जबकि धनु, मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी। इस अवधि में इन राशियों के लोगों को बेहद सतर्क रहना होगा। हर काम में सावधानी बरतनी की सलाह दी जाती है

शनि के प्रकोप से बचने के उपाय-

-शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार के दिन एक कटोरी सरसों का तेल लें उसमें अपना चेहरा देखकर उस तेल को किसी गरीब को दान कर दें। मान्यता है इससे शनि का क्रोध धीरे-धीरे शांत होने लगता है

-शनि की कृपा दृष्टि पाने के लिए काले कुत्ते को सरसों का तेल लगी रोटी खिलानी चाहिए। इससे शनि ग्रह शांत होने की मान्यता है

-मान्यता है बजरंगबली की अराधना करने से शनि दोष से मुक्ति मिल जाती है। इसलिए शनिवार के दिन शनि चालीसा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी जरूर करें

-शनिवार के दिन शनि से संबंधित चीजों जैसे काले कपड़े, काली दाल, काले तिल, लोहा, सरसों का तेल इत्यादि चीजों का दान करें।