Friday, November 22, 2024
More

    Latest Posts

    वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, जानिए टीम में फिर से किसको बुलाया

    वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान हो गया है. निकोलस पूरन की कप्तानी में वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेगी. पहला वनडे मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा

    भारत के खिलाफ वनडे सीरजी के लिए वेस्टइंडीज की टीम में जेसन होल्डर की वापसी हुई है. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में होल्डर वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा नहीं थे. वर्क लोड को देखते हुए वेस्टइंडीज बोर्ड ने होल्डर को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया था

     

    वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम पहले वनडे सीरीज खेलेगी इसके बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज की टीम टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान बाद में करने वाला है

    वेस्टइंडीज वनडे टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), शमर ब्रूक्स, जेसन होल्डर, कीसी कार्टी, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, जेडन सील्स

     

    भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे-

    दूसरी ओर भारतीय टीम ने वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी शिखर धवन करने वाले हैं. रोहित शर्मा को वनडे सीरीज से रेस्ट दिया गया है. रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हैं

    वनडे के लिए भारतीय टीम-

    शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

    टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम-

    रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.