घर बनवाते समय या खरीदते समय वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए दरअसल वास्तु के नियमों से घर में खुशहाली और सुख समृद्धि आती है
अगर इन टिप्स को न देखा जाए तो कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है घर में बरकत और धन-धान्य के लिए भी ये वास्तु टिप्स महत्वपूर्ण माने जाते हैं इन टिप्स के लिए आपको घर में कुछ निर्माण तुड़वाने की जरूरत नहीं, बस घर में कुछ छोटे-छोटे उपाय करके घर में सुख समृद्धि पा सकते हैं
घर में एक तरफ तीन दरवाजे नहीं होने चाहिए। एक तरफ सिर्फ दो दरवाजे ही वास्तु के हिसाब से सही माने जाते हैं
घऱ में अगर खाना बनाते हैं तो पहली रोटी गाय के लिए निकालें
वास्तु में सूखे फूल रखना अच्छा नहीं माना जाता है इसलिए कोशिश करें कि घर में सूखे और आर्टिफिशियल फूल नहीं होने चाहिए
घर में अगर कोई चीज टूट गई हो, तो उसे घर से बाहर कर दें कबाड़ घर में रखने से नकारात्मकता आती है
घर का दरवाजा दो फाटक वाला ही होना चाहिए, साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घर के मुख्य दरवाजे में किसी प्रकार की जंग आदि न लगी हो
घर की सेंट्रल टेबल गोल नहीं होनी चाहिए इस बात का ध्यान रखें कि घर में गोल टेबल और गोल आइना नहीं रखना चाहिए
वास्तु के अनुसार घर में मोरपंक आदि भी रखना चाहिए ऐसा कहा जाता है कि घर की तिजोरी में मोरपंख को खड़ा करके रखना चाहिए इससे घर में धन की कमी नहीं होती है और मां लक्ष्मी का वास होता है।