वायरल वीडियो: मिस वर्ल्ड को देखकर घबराए लोग-बोले ‘इसे कुछ खाने को दो’

बॉलीवुड में कदम रख चुकीं पूर्व मिस वर्ल्ड विजेता मानुषी छिल्लर का हाल ही में एक वीडियो आया है. मानुषी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. यूं तो विश्व सुंदरी दिखने काफी ग्लैमरस लग रही थीं, लेकिन जैसे ही कैमरे के सामने पोज देने के लिए वो खड़ी हुईं ट्रोलिंग का शिकार हो गईं

मानुषी छिल्लर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगा और लोग उन्हें तरह-तरह के ताने तक देने लगे. कुछ लोगों ने तो उनके बॉडी टाइप पर ही सवाल उठा दिए

मानुषी छिल्लर का वीडियो-

मानुषी छिल्लर को हाल ही में एक एयरपोर्ट स्पॉटेड वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में एक्ट्रेस ने ब्लैक लुक अपनाया है. लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक स्वेटशर्ट पहना हुआ था और उसे ब्लैक टाइट्स के साथ पेयर किया हुआ था

ये ब्लैक टाइट्स हल्के से ट्रांसपैरेंट भी थीं. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को ब्लैक बूट्स के साथ कंपलीट किया. गाड़ी से उतरने के बाद जब मानुषी छिल्लर जब कैमरे के सामने पोज देने के लिए सामने आईं तो उनके स्किनी होने की वजह से लोग उन्हें ट्रोल करने लगे

 

पहली फिल्म हुई फ्लॉप-

मानुषी छिल्लर की हाल ही में फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम था ‘सम्राट पृथ्वीराज’. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में नजर आई थीं. पिछले महीने 3 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. शुरुआत में तो फिल्म ठीक-ठाक चली, लेकिन बाद में सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए दर्शक नहीं मिल रहे थे मानुषी की पहली फिल्म फ्लॉप होने के बावजूद उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है

तीन फिल्में कर चुकी हैं साइन-

मानुषी ने दूसरी फिल्म विक्की कौशल के साथ साइन की है. यशराज फिल्म इसको प्रोड्यूस करेंगे और इसमें दो बड़े स्टार्स लीड रोल में होंगे.