वायरल वीडियो: बच्ची की तरफ टाइगर ने लगा दी उसकी छलांग

जब पेरेंट्स बच्चों को चिड़ियाघर ले जाते हैं तो वह उनकी क्यूट और धांसू तस्वीरें खींचने का एक मौका नहीं छोड़ते! कुछ अभिभावक काफी क्रिएटिव भी हो जाते हैं। वे इस अंदाज में फोटोज कैप्चर करने की कोशिश करते हैं कि जंगली जानवर उनके बच्चे के करीब दिखे

 

इसी से जुड़ा एक चौंकाने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक बच्ची फोटो खिंचवा रही है कि तभी बैकग्राउंड में मौजूद दो बाघों में से एक उसकी तरफ छलांग लगा देता है

यह वीडियो आईएफएस अधिकारी @susantananda3 ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- जानवरों के साथ सेल्फी जानलेवा हो सकती हैं! सुकून की बात है कि कांच की दीवार की वजह से मासूम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन सब उसकी तरह किस्मतवाले नहीं होंगे। याद रहे, आपकी कुछ यादगार तस्वीरों के लिए कई जंगली जानवर बाड़ों में अपना जीवन बिता रहे हैं

यह वीडियो सिर्फ 4 सेकंड का है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे! हम देख सकते हैं कि एक बच्चे फोटो खींचवा रही है, जिसे दूर खड़े बाघ उसे बड़े गौर से देख रहे हैं। उनके और बच्ची के बीच पानी व कांच की एक दीवार है

टाइगर शीशे की दीवार वाली बात से अंजान नजर आते हैं। तभी तो उनमें से एक जोरदार छलांग लगाकर बच्ची की तरफ कूद पड़ता है। लेकिन वो सीधा कांच से टकराकर पानी में जा गिर जाता है। पर बच्ची इस पूरे घटनाक्रम से घबरा जाती और भागकर अपने परिजनों के पास चली जाती है

इस वीडियो को 26 हजार से अधिक व्यूज और आठ सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स लगातार इस विषय में बात भी रख रहे हैं। जैसे एक शख्स ने बाघ के नजरिए से लिखा- ये मेरा इलाका है बच्ची। वहीं कुछ यूजर्स ने दावा किया कि हवा में कुछ था जिसे खाने के लिए बाघ ने छलांग लगा दी। यह पैसा कमाने के लिए किया गया है। ताकि बच्ची की फोटू बेहतर आ सके