अमेरिका से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक शख्स को पहले तेज रफ्तार कार से टक्कर मारी गई और बाद में उसको अस्पताल पहुंचाने के बजाय आरोपी उसकी जेब में रखा सामान लूटकर भाग गया
ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. द न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से खुद इस वारदात का वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं
पुलिस ने शेयर किया घटना का वीडियो-
द न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि डकैती के लिए वांटेड: क्या आप इन लोगों को जानते हैं? 23 जुलाई को सुबह करीब 6 बजकर 40 मिनट पर ब्रोंक्स में, संदिग्धों ने 39 साल के एक शख्स को कार से टक्कर मारी, फिर जबरन उसकी संपत्ति लेने के लिए आगे बढ़े. कोई जानकारी हो तो पुलिस से संपर्क करें पुलिस ने इसके साथ ही एक नंबर भी जारी किया, जिसपर आरोपियों के बारे में सूचना दी जा सकती है
कार से टक्कर के बाद क्या हुआ-
वीडियो में दिख रहा है कि शख्स सड़क को पार करने की कोशिश कर रहा है, तभी वहां एक तेज रफ्तार कार आती है और उसको जोरदार टक्कर मार देती है. टक्कर की वजह से शख्स हवा में उड़कर कई मीटर दूर जाकर गिरता है और फिर बेहोश हो जाता है. इसके बाद आरोपी कार से निकलकर आता है कि घायल की जेब में से उसका सामान निकालकर भाग जाता है
गंभीर रूप से घायल हो गया शख्स-
न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर एक इमरजेंसी क्रू पहुंचा और घायल को लिंकन हॉस्पिटल में भर्ती कराया. घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. कार से टक्कर मारे जाने के बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में उसकी देख-रेख की जा रही है.