Friday, November 22, 2024
More

    Latest Posts

    वायरल वीडियो: आसमान में दिखा ‘आग का गोला’, जानिए इसके पीछे का राज

    अमेरिका के आसमान में रात को अद्भुत नजारा दिखा. दरअसल यहां एक बड़ा आग का गोला अंधेरी रात में आसमान में दिखाई दिया, जिससे कुछ लोग रोमांच से भर गए तो कुछ घबरा भी गए कि अचानक ये क्या हो गया

    इस घटना का वीडियो अमेरिकी उल्का सोसायटी ने शेयर किया और कहा कि उसे विशाल आग के गोले की लगभग 150 रिपोर्ट्स मिलीं. शुरुआत में पता चला कि आग का ये गोला इंडियाना और विस्कॉन्सिन में ही देखा गया लेकिन, बाद में इसकी रिपोर्ट कई अन्य राज्यों से भी मिली. आसमान में विशाल आग का गोल दिखाई देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

    इन जगहों पर दिखा आग का गोला-

    एएमएस के फायरबॉल रिपोर्ट कॉर्डिनेटर रॉबर्ट लुंसफोर्ड ने बताया कि आग का गोला आसमान में 4 से 5 सेकंड तक दिखाई दिया. आग का गोला उत्तर-पूर्व की दिशा में जा रहा था

    आग का गोला इंडियाना शहर के वातावरण में प्रवेश कर गया और यह बर्लिंगटन के क्षेत्र के ऊपर बिखर गया बाद में जांच में पाया गया कि विशाल आग का गोला इंडियाना के अलावा, अलबामा, विस्कॉन्सिन, ओहियो, मिसूरी, केंटकी समते कई अन्य जगहों पर भी दिखाई दिया. उल्का पिंड के धरती के वातावरण में प्रवेश करने के कारण ऐसा हुआ

    चश्मदीदों ने बताया आसमान में क्या दिखा-

    अमेरिकी उल्का सोसायटी (AMS) से बात करते हुए ओहियो के एक शख्स ने बताया कि उसने अपनी जिंदगी में आजतक आग के गोले कई बार देखे लेकिन, यह अब तक का सबसे बड़ा आग का गोला था. एक अन्य चश्मदीद ने कहा कि जो भी मैंने देखा उसपर मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है. यह बहुत ही रोमांचक और अद्भुत था

    क्या होता है फायरबॉल-

    आसमान में आग का गोला दिखने की घटना तब होती है जब कोई उल्का पिंड धरती के वातावरण में प्रवेश करता है पृथ्वी के वातावरण में आते ही उसमें आग लग जाती है और अधिकतर बार यह धरती की सतह पर पहुंचने से पहले ही नष्ट हो जाता है. जब कोई साइज में बड़ा उल्का पिंड धरती के वातावरण में प्रवेश करता है तो वह और ज्यादा चमकदार दिखता है, इसे फायरबॉल कहा जाता है.

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.