लखनऊ में बने देश के सबसे बड़े मॉल में नमाज को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लोग नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं
ये वीडियो भी लुलु मॉल का है जहां पिछले दिनों करीब आधा दर्जन लोगों के नमाज पढ़ने के बाद विवाद हुआ था। इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकती है। दूसरी तरफ बजरंग दल के लोग लुलु मॉल में नमाज पढ़ने की घटना को लेकर गुस्से में हैं
हाल ही में खुले लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हुआ था। हिंदू संगठनों ने सवाल उठाया था कि क्या मॉल में कोई धार्मिक गतिविधि की जा सकती है? सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर खूब चर्चा हुई थी। कुछ लोग मॉल में नमाज को सही ठहरा रहे थे तो कुछ लोग इसे गलत बता रहे थे। इस मामले पर मॉल अधिकारियों ने भी बयान जारी कर कहा था कि वो मॉल के भीतर किसी भी धार्मिक गतिविधि की इजाजत नहीं देंगे
इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने कहा था कि अगर ऐसा दोबारा होता है तो वो मॉल में जाकर हनुमान चालीसा और सुदंर कांड का पाठ करेंगे। आरोप है कि नमाज पर विवाद के बाद भी दोबारा मॉल में नमाज पढ़ी गई है।