लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले चार युवकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनसे कई घंटे पूछताछ की लेकिन वायरल वीडियो में दिखे चार अन्य युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पकड़े गये युवकों ने इन पांचों को पहचानने से इनकार कर दिया था
उनका कहना था कि वह चार लोग साथ गये थे। नमाज पढ़ने वाले अन्य युवकों से उनका कोई ताल्लुक नहीं है। पुलिस ने 100 से अधिक सीसी फुटेज बुधवार को और खंगाले लेकिन कोई सफलता नहीं मिली
लुलु मॉल में 12 जुलाई को कुछ युवकों ने नमाज पढ़ी थी। दूसरे दिन इसका वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया। मॉल के जनसम्पर्क अधिकारी सिब्तैन हुसैन ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी थी कई सीसी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को चार युवकों की पहचान कर ली। इनमें शामिल अबरारनगर निवासी रेहान, आतिफ, लुकमान व नोमान को सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया था
चार अन्य युवकों का सुराग नहीं-
एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आस पास इलाकों के सीसी फुटेत खंगाले गये हैं। नमाज पढ़ने में शामिल चार अन्य युवकों के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है। दो युवकों के बारे में कुछ लोगों ने जानकारी दी थी लेकिन वह नमाज में शामिल युवक नहीं निकले
नागरिकों की मदद भी ले रही पुलिस-
पुलिस ने मॉल के आस पास की कालोनी के अलावा कुछ अन्य स्थानों पर नागरिकों की भी मदद ली है। इन युवकों की फोटो दिखाकर उनके बारे में पता करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि चार युवकों की गिरफ्तारी बची है। जल्दी ही इन्हें भी चिन्हित कर लिया जायेगा।