राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 का आयोजन अगले सप्ताह 23 और 24 जुलाई को होने जा रहा है। रीट परीक्षा में करीब 16 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। रीट परीक्षार्थियों की एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट की डिटेल जारी कर दी गई है
अब परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड कुछेक दिनों में जारी कर दिए जाएंगे। रीट पेपर 1 (लेवल-2) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और रीट पेपर 2 (लेवल- 1) की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी
कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा होगी जबकि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा होगी। एडमिट कार्ड जारी होने के इंतजार के बीच राजस्थान बोर्ड ने रीट परीक्षा 2022 की संशोधित विज्ञप्ति जारी की है नई विज्ञप्ति में पुलिस फ्रिस्किंग व अन्य जांच के लिए रीट अभ्यर्थियों से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए कहा गया है
रीट की संशोधित विज्ञप्ति में परीक्षा के रिपोर्टिंग टाइम में बदलाव किया गया है। पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले तक प्रवेश दिया जाना था। लेकिन अब उन्हें एग्जाम सेंटर में एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा यानी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र एक घंटा पहले हर हाल में पहुंच जाना है। उसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी
जैसे पहली शिफ्ट की परीक्षा अगर 10 बजे शुरू होनी है तो अभ्यर्थियों को 9 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं दोपहर की शिफ्ट में अगर परीक्षा 3 बजे से शुरू होनी है तो उन्हें 2 बजे तक ही एंट्री दी जाएगी रीट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को 6 दिन मुफ्त में परिवहन की सुविधा मिलेगी। 23 और 24 जुलाई के दो दिन पहले और दो दिन बाद निःशुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी
– घड़ियां, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी अन्य प्रकार की जूलरी, पर्स, हैंडबैग, डायरी परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी
– परीक्षार्थी मोबाइल, ब्लूटूथ, कैलकुलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी न लेकर आएं। इन्हें परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।