राम रहीम असली है या नकली, पेरोल जेल से बाहर आया इसकी जांच को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में सोमवार (आज) सुनवाई हुई. चंडीगढ़, पंचकूला और अंबाला के कुछ श्रद्धालुओं की याचिका पर अदालत ने सुनवाई की
श्रद्धालुओं ने शक जताया कि उत्तर प्रदेश के बागपत में आश्रम में पहुंचा राम रहीम नकली है, जिसके हाव-भाव उनके असली गुरु राम रहीम जैसे नहीं हैं. वहीं डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन ने इसे श्रद्धालुओं को गुमराह करने की साजिश करार दिया है
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि लगता है कि तुम लोगों ने कोरोना महामारी के दौरान कोई फिक्शन फिल्म देखी है, इसलिए ऐसी याचिका डाली है. जज ने कहा कि कीमत के साथ याचिका को खारिज करूंगा
इसपर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि राम रहीम वीडियो में बोल रहे हैं कि उनकी एक इंच हाइट बढ़ गई है. 50 साल की उम्र के बाद लंबाई कैसे बढ़ सकती है. इसपर जज ने कहा कि लंबाई बढ़ाई है या नहीं, इससे आपको क्या फर्क पड़ता है.