कपूर खानदान कई दशकों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर राज कर रहा है। इस फैमिली से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बात सामने आई है रणबीर कपूर ने खुलासा किया है कि उनके खानदान में पढ़ाई में कोई तेज नहीं रहा
पहले लड़के थे जो दसवीं में ऐवरेज से भी कम नंबरों से पास हुए थे। इस पर उनके यहां जमकर पार्टी भी हुई थी। शमशेरा के एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान रणबार ने बताया कि वह पढ़ाई में होशियर नहीं थे। उनके परिवार वालों को यह उम्मीद भी नहीं थी कि वह पास हो पाएंगे। रणबीर खुद को अपने परिवार का सबसे पढ़ा-लिखा इंसान मानते हैं
डॉली रणबीर से पूछती हैं कि क्या वह पढ़ाई में कमजोर थे। इस पर रणबीर ने बताया, बहुत कमजोर था। जब पूछा गया कि 10वीं में उनका स्कोर क्या था। रणबीर बोले 53.4 परसेंट। रणबीर ने बताया, जब मेरा रिजल्ट आया, मेरा परिवार इतना खुश था कि मेरे लिए शानदार पार्टी रखी थी। उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी। मैं परिवार का पहला इंसान हूं जिसने दसवीं की परीक्षा पास की थी
दादा थे छठी फेल-
इससे पहले पीटीआई से बातचीत में भी रणबीर कपूर बता चुके हैं कि वह खुद को परिवार का सबसे एजुकेटेड इंसान कहते हैं। उन्होंने बताया था मेरे परिवार का इतिहास इतना अच्छा नहीं रहा है। मेरे पिता 8वीं फेल हैं, मेरे चाचा 9वीं और मेरे दादा 6वीं फेल हैं। स्कूल के बाद रणबीर ने ऐक्टिंग और फल्म मेकिंग की क्लासेज विदेश जाकर ली थीं। इसके बाद 2007 में ऐक्टिंग डेब्यू किया था।