बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 721.06 अंक गिरा। इससे दिग्गज कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई
पिछले 7 सत्रों में अडानी गैस, टउानी ट्रांसमिशन, आईडीबीआई बैंक, स्टार हेल्थ जैसे स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया। Anupam Rasayan India के शेयरों ने इस अवधि में 17.89 फीसद तक का रिटर्न दिया है
इन स्टॉक्स ने दिया 10 फीसद से अधिक का रिटर्न-
शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद कुछ मिड कैप और लार्ज कैप के स्टॉक्स ऐसे थे, जिन्होंने ने 10 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। इनमें से Ceat ने 10.18 फीसद का रिटर्न दिया है। यह स्टॉक एक हफ्ते में 1120.80 रुपये से 1234.85 रुपये पर पहुंच गया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1,477.75 और लो 890.00 रुपये है
इसी तरह अडानी गैस के शेयर इस अवधि में 10.50 फीसद उछले। पिछले एक हफ्ते में अडानी गैस की कीमत 2540.80 से 2807.70 रुपये पर पहुंच गई है। इसका एक हफ्ते का हाई 2867.50 और लो 2470.50 रुपये है
पैकेजिंग इंडस्ट्री क स्टॉक EPL ने भी अपने निवेशकों को बीते हफ्ते मुस्कराने का पर्याप्त मौका दिया है। यह स्टॉक 7 दिन में 10.55 फीसद चढ़ा है। इसका एक हफ्ते का हाई 187.00 और लो 161.05 रुपये है। शुक्रवार को यह 182.40 रुपये पर बंद हुआ था
आईडीबीआई बैंक के शेयर भी गिरावट भरे बाजार में अच्छा प्रदर्शन किए। एक हफ्ते में यह स्टॉक 31.30 से 35.55 रुपये पर पहुंच गया और शुक्रवार को 32.25 रुपये पर बंद हुआ। इस अवधि में इसने 11.55 फीसद की उछाल दर्ज की
इसी तरह ब्लू स्टार एक हफ्ते में 11.87 फीसद की बढ़त हासिल की। इस दौरान यह 879 से 996.90 रुपये तक पहुंचा और शुक्रवार को एनएसई पर 991.90 रुपये पर बंद हुआ
अडानी गैस की तरह अडानी ट्रांसमिशन के शेयर भी उछले और एक हफ्ते में 13.49 फीसद का रिटर्न देने में कामयाब रहे। इस अवधि में अडानी ट्रांमिशन ने 2468 रुपये का लो और 3015 रुपये का हाई भी देखा। शुक्रवार को एनएसई पर यह 2889.35 रुपये पर बंद हुआ
इसी तरह एस्टर डीएम हेल्थ एक हफ्ते में 14.97, केईसी 12.20 और स्टार हेल्थ ने 15.89 फीसद की उछाल दर्ज की एचएफसीएल 15.89 और Anupam Rasayan India Ltd. के शेयर 17.89 फीसद उछले।