शिमला- हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में बसा शिमला हिल स्टेशन वैसे तो हर मौसम में बेहद खूबसूरत लगता है लेकिन बरसात के मौसम में यहां की सुंदरता देख हर कोई इसका दीवाना हो जाता है। पहाड़ों पर छाई हरियाली, नीला आसमान और बादल देख यहां आने वाले सैलानी बस यहां की सुंदरता में खो जाते हैं। (Photo-Social Media)
शिलांग-जब मानसून में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों की बात आती है, तो शिलांग का नाम भी लिया जाता है। बारिश के मौसम में इस जगह को भारत की बेस्ट जगह के रूप में माना जाता है। धुंध भरे बादल, झरने शिलांग की प्राकृतिक सुंदरता में शामिल है।
मुन्नार- हरियाली, झरने और पहाड़ों से घिरे मुन्नार में पूरे साल सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन मानसून में यहां आने वालों की तादाद में काफी इजाफा देखा जाता है।
दार्जिलिंग- हिमालय की तलहटी पर बसा दार्जिलिंग बारिश के मौसम में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।