UP Gold silver Price Today: यूपी में सोने-चांदी के दामों में भारी कमी आई है. ऐसे में वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि तीन दिनों से सोने की कीमत 880 रुपए तक लुढ़की है. वहीं, चां…और पढ़ेंसोने की कीमतो में आई कमीहाइलाइट्सवाराणसी में सोने की कीमत 440 रुपए प्रति 10 ग्राम गिरी.चांदी की कीमत 2000 रुपए प्रति किलो कम हुई.नवरात्रि से पहले खरीदारी का अच्छा मौका.वाराणसी: शक्ति आराधना के महापर्व नवरात्रि से पहले सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है. .यूपी के वाराणसी में सोमवार को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में फिर कमी आई. सोना 440 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 2000 रुपए की बड़ी कमी आई है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती हैं.
वाराणसी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 440 रुपए से टूटकर 89930 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 23 मार्च को इसका भाव 90370 रुपए था. वहीं, बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें, तो बाजार में उसकी कीमत 400 रुपए गिरकर 82450 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं, 23 मार्च को इसका भाव 82850 रुपए था.
340 रुपए टूटा 18 कैरेट का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो सोमवार को बाजार में उसकी कीमत 340 रुपए टूटकर 67450 रुपए प्रति 10 ग्राम हो रही. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए. बिना हॉलमार्क वाला सोना नहीं खरीदना चाहिए.
चांदी में 2000 रुपए की बड़ी कमी
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें, तो सोमवार को उसकी कीमत में बड़ी कमी आई है. चांदी 2000 रुपए लुढ़कर 101000 रुपए प्रति किलो हो गई. इसके पहले 23 मार्च को भी इसका भाव 103000 रुपए प्रति किलो था.
खरीदारी का अच्छा मौका
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि तीन दिनों से सोने की कीमत 880 रुपए तक लुढ़की है वहीं चांदी भी 4000 रुपए प्रति किलो तक सस्ता हुआ है. ऐसे में यह समय खरीदारी के लिए थोड़ा अच्छा है.Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :March 24, 2025, 09:02 ISThomebusinessयूपी में सोने-चांदी की खरीद में मचेगी लूट, सिल्वर 2000 तो गोल्ड हुआ इतना सस्ता