यूपी बीएड 2022 प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को, जाने कैसा होगा पेपर का पैटर्न

छह जुलाई को  होने वाली बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए लेकर तैयारियां की जा रही है। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगी

परीक्षा का आयोजन 75 जिलों में 1400 से अधिक केंद्रों पर होगा। आपको बता दें कि इस बार रिकॉर्ड 667456 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया । इसमें से 295095 पुरुष और 372360 महिला आवेदक हैं। एक ट्रांसजेंडर ने भी  बीएड  के लिए आवेदन किया है

यूपी बीएड जेईई 2022 परीक्षा दो  पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आयोजित की जाएगी। दोनों पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। पेपर 1 में सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न होंगे और पेपर 1 के कुल वेटेज के बारे में अंग्रेजी / हिंदी के 50 प्रश्न 200 अंक होंगे

जबकि, पेपर 2 में सामान्य योग्यता के 50 प्रश्न होंगे और विज्ञान, कॉमर्स और कला जैसे आवेदकों के अनुशासन से 50 प्रश्न होंगे। छात्रों को प्रत्येक पेपर लिखने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।