पोजीशनल शेयरधारकों को डिविडेंड का इंतजार काफी बेसब्री से रहता है ऐसे में भारत की सबसे बड़ी जूते बनाने वाली कंपनी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड दे सकती है
हम ‘बाटा इंडिया लिमिटेड’ की बात कर रहे हैं कंपनी ने मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए 1090% का डिविडेंड देने का ऐलान किया है इसको लेकर अंतिम फैसला एजीएम की प्रस्तावित बैठक में किया जाएगा
प्रति शेयर 54.5 रुपये का डिविडेंड-
वैल्यू रिसर्च के डाटा के अनुसार बाटा इंडिया एक कर्ज मुक्त कंपनी है। और पिछले एक महीने की बात करें तो कंपनी का प्रदर्शन स्टाॅक मार्केट में अच्छा रहा है। कंपनी अपने योग्य शेयरधारकों को 5 रुपये के फेस वैल्यू पर 1090% का डिविडेंड देने का विचार कर रही है। यानी योग्य शेयरधारकों को प्रति शेयर 54.50 रुपये का डिविडेंड मिलेगा
एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि कि शेयर होल्डर्स को डिविडेंड देने ट्रांसफर को लेकर अंतिम फैसला एजीएम के दौरान होगा शेयर ट्रांसफर बुक 6 अगस्त 2022 से 12 अगस्त 2022 तक बंद रहेगा अगर एजीएम में डिविडेंड देने पर मुहर लगती है तो 23 अगस्त के बाद किसी भी दिन योग्य शेयरधारकों को उनका हिस्सा ट्रांसफर कर दिया जाएगा
कैसा रहा है इस स्टाॅक का प्रदर्शन-
पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयर का भाव NSE में 1724.90 के लेवल से 1985 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है यानी बीते एक महीने में इस जूता बनाने वाली कंपनी के शेयरों में 15.13% की गिरावट देखने को मिली है इस साल के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी के शेयरों का भाव 1859.10 रुपये से बढ़कर 1985.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया साल 2022 में कंपनी के शेयरों में 6.82% की तेजी देखने को मिली है।