मार्केट में पैसा डूबना हर बार बुरी बात नहीं, होता है एक बहुत बड़ा फायदा

Last Updated:March 17, 2025, 00:57 ISTटैक्स लॉस हार्वेस्टिंग एक रणनीति है जिससे निवेशक शेयर बाजार के घाटे को टैक्स बचाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. यह तकनीक खासकर इक्विटी और म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए मददगार है. घाटे वाले शेयर बेचकर कैपिटल गेन …और पढ़ेंअपने घाटे को टैक्स बचाने में इस्तेमाल किया जा सकता है. हाइलाइट्सटैक्स लॉस हार्वेस्टिंग से टैक्स बचा सकते हैं निवेशक.घाटे वाले शेयर बेचकर कैपिटल गेन से समायोजित करें.इक्विटी और म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए फायदेमंद.नई दिल्ली. निवेशकों के लिए टैक्स बचाने के कई तरीके होते हैं, लेकिन उनमें से एक टैक्स लॉस हार्वेस्टिंग (Tax Loss Harvesting) भी है. यह एक ऐसी रणनीति है, जिससे निवेशक अपने शेयर बाजार के घाटे को टैक्स बचाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. खासकर इक्विटी और म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों के लिए यह टेक्नोलॉजी काफी मददगार हो सकती है.

यह एक प्रक्रिया है, जिसमें निवेशक अपने घाटे वाले शेयर या म्यूचुअल फंड बेचते हैं, ताकि उस नुकसान को कैपिटल गेन (Capital Gain) से एडजस्टमेंट किया जा सके. इससे उनकी टैक्स देनदारी कम हो जाती है और कुल मिलाकर उनका नेट टैक्सेबल इनकम घट जाता है.

ये भी पढ़ें- सारे सपने होंगे पूरे, गाड़ी-बंगला लेना हो जाएगा आसान, इस बैंक से आई दिल खुश करने वाली खबर

उदाहरण के तौर पर

मान लीजिए कि आपने कुछ शेयरों में निवेश किया था और आपको ₹50,000 का लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) हुआ.वहीं, आपके पास कुछ ऐसे शेयर भी हैं, जिनमें ₹20,000 का नुकसान (Capital Loss) हो चुका है.अब, यदि आप उन घाटे वाले शेयरों को बेच देते हैं, तो यह ₹20,000 का लॉस आपके ₹50,000 के गेन से सेट-ऑफ हो जाएगा.इस तरह, अब आपको सिर्फ ₹30,000 के गेन पर टैक्स देना होगा, जिससे आपकी टैक्स देनदारी घट जाएगी.

कैसे काम करता है यह फॉर्मूला?शेयर बाजार में घाटे को पहचानें – निवेशक को देखना होगा कि उसकी पोर्टफोलियो में कौन से शेयर या म्यूचुअल फंड घाटे में हैं.घाटा उठाकर (Harvesting) गेन से समायोजित करें – इन लॉस को लॉन्ग टर्म या शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन से एडजस्ट किया जा सकता है.रिइनवेस्टमेंट करें – घाटे में बिके शेयरों को दोबारा खरीदने का मौका भी होता है, जिससे लॉन्ग टर्म ग्रोथ का फायदा मिल सकता है.

टैक्स लॉस हार्वेस्टिंग के नियम

लॉन्ग टर्म कैपिटल लॉस (LTC Loss) को सिर्फ लॉन्ग टर्म गेन (LTCG) से ही एडजस्ट किया जा सकता है.

शॉर्ट टर्म कैपिटल लॉस (STC Loss) को दोनों लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म गेन से एडजस्टमेंट किया जा सकता है.

अगर इस साल लॉस एडजस्ट नहीं हो पाता, तो इसे अगले 8 साल तक कैरी फॉरवर्ड किया जा सकता है और आने वाले वर्षों के गेन से समायोजित किया जा सकता है.

कौन से निवेशक उठा सकते हैं फायदा?इक्विटी निवेशक – जो स्टॉक्स में सीधे निवेश करते हैं.म्यूचुअल फंड निवेशक – जो इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं.हाई-नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) – जिनकी टैक्स देनदारी अधिक होती है.

क्या यह रणनीति हमेशा फायदेमंद है?हर स्थिति में टैक्स लॉस हार्वेस्टिंग जरूरी नहीं कि फायदेमंद हो. कई बार निवेशक केवल टैक्स बचाने के लिए अच्छे शेयर बेच देते हैं, जिससे लॉन्ग टर्म में नुकसान हो सकता है. इसलिए, इसे सोच-समझकर अपनाना चाहिए और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी के साथ जोड़कर देखना चाहिए.