मारुति सुजुकी की सबसे पहली सनरूफ वाली गाड़ी भारत में बस तीन दिन बाद लॉन्च होने जा रही है। भारत में इस कार की टक्कर ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos), एमजी एस्टर (MG Astor), स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) और फॉक्सवैगन ताइगुन (Volkswagen Taigun) जैसी कारों से होगी। हम बात कर रहे है मारुति ब्रेजा की। कभी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही Maruti Suzuki Brezza की बिक्री में काफी गिरावट आई है। इसी सेगमेंट में नेक्सॉन, वेन्यू और सॉनेट जैसी कई गाड़ियों से मुकाबले के कारण ब्रेजा की बिक्री कम हुई है। लेकिन अब मारुति पहले से कहीं अधिक फीचर्स और बड़े बदलाव के साथ नई ब्रेजा को 30 जून को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसकी ऑफिशियल तौर पर बुकिंग भी शुरू कर चुकी है।
कंपनी की पहली सनरूफ गाड़ी
नई मारुति ब्रेजा में इलेक्ट्रिक सनरूफ, नेक्स्ट-जेन स्मार्ट हाइब्रिड के-सीरीज इंजन, पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए है।
मारुति लाएगी ब्रेजा का CNG मॉडल : ये गाड़ी बेहतर लुक के साथ ही कई अडवांस और लेटेस्ट फीचर्स से लैस, नए इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन और नए इंटीरियर के साथ पेश होने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी ब्रेजी का सीएनजी वर्जन भी पेश करने वाली है हालांकि इसे कुछ समय के बाद लॉन्च किया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो नई ब्रेजा देश की पहली सीएनजी एसयूवी होगी।