Thursday, November 21, 2024
More

    Latest Posts

    भारत का फ्यूचर सुपरस्टार ये खिलाड़ी बनेगा, जानिए कौन

    मौजूदा भारतीय बल्लेबाजी अटैक की बात करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली ही दो सुपर स्टार खिलाड़ी हैं। मगर पिछले कुछ समय से इन दोनों खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस में निरंतरता नहीं रही है

    रोहित जहां 35 साल के हो गए हैं कोहली इस साल 34 बरस के होने वाले हैं। ऐसे में भारतीय फैंस की नजरें फ्यूचर के सुपरस्टार्स पर हैं जो आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट पर राज करेंगे। इस सूची में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे कई खिलाड़ी हैं

    वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की बल्लेबाजी में रोहित और कोहली की झलक दिखी और इस खिलाड़ी ने फ्यूचर सुपरस्टार बनने की आहट दी है। गिल ने 53 गेंदों पर 6 चौकों और दो छक्कों की मदद से 64 रन की शानदार पारी खेली वह बदकिस्मती से रन आउट हो गए

    64 रन की इस शानदार पारी में गिल द्वारा शानदार टाइमिंग के साथ क्लास भी देखने को मिला। पारी का आगाज दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने खूबसुरत कवर ड्राइव से किया

    टाइमिंग के दम पर गिल ने कई शानदार शॉर्ट भी लगाए। अंडर-19 वर्ल्ड कप से ही इस खिलाड़ी पर हर किसी की नजरें हैं मगर ओपनिंग स्लॉट में अधिक दावेदारों के होने की वजह से गिल को मौका नहीं मिल पा रहा था

    2020 में गिल ने खेला था आखिरी वनडे-

    वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला खेलने से पहले शुभमन गिल का वनडे करियर मात्र तीन ही मैच का था। 31 जनवरी 2019 को 50 ओवर क्रिकेट में डेब्यू करने वाले गिल ने आखिरी मैच 2 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था

    अब सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में डेढ साल बाद एक बार फिर इस खिलाड़ी को मौका मिला है। गिल अगर अगले दो वनडे मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वह अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.