रियलिटी शो लॉकअप में हिस्सा लेने के बाद से पूनम पांडे को अक्सर कहीं ना कहीं स्पॉट की जाती हैं। बोल्ड पूनम पांडे का पोज देने का अपना अंदाज है जो कि उनकी पहचान बन चुका है
मुंबई में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। कई सितारों को बारिश से बचते हुए सेट पर जाते हुए देखा गया। इस बीच मंगलवार को पूनम पांडे को पपराजी ने स्पॉट किया वह मुंबई की बारिश में भुट्टा खाने निकलीं। पूनम ने शॉर्ट ड्रेस के ऊपर रेनकोट पहनी हुई थी
पूनम पांडे ने बारिश में खाया भुट्टा-
वह भुट्टे के एक ठेले के पास आकर रुकती हैं। पूनम पांडे ने ऑरेज कलर की ड्रेस कैरी की। वह भुट्टा खा रही होती हैं तभी कुछ बच्चे उनके साथ आकर फोटो लेते हैं। पूनम सभी के साथ फोटो खिंचावाती हैं। पूनम के इस वीडियो पर यूजर्स उनकी तुलना उर्फी जावेद से करने लगे
यूजर ने किया कमेंट्स-
एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ये कैसा रेनकोट है। बाल नहीं भीगेंगे क्या?’ एक यूजर लिखते हैं, ‘उर्फी जावेद 2.0.’ तो एक अन्य ने कहा, ‘उर्फी से तो अच्छी ही है।’ एक अन्य ने कहा, ‘प्लास्टिक बैन है
लॉकअप में पूनम पांडे ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जहां उनकी बोल्ड अदाएं भी देखने को मिली। हालांकि पूनम फाइनलिस्ट नहीं बन पाई थीं
उन्हें बिग बॉस ओटीटी के लिए अप्रोच किया गया है। अगर ऐसा होता है तो दर्शक एक बार फिर से पूनम को ओटीटी पर देख पाएंगे।