कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ से उनका फर्स्ट लुक रिवील होने के बाद से ही ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं और क्योंकि कंगना इस फिल्म का निर्देशन भी कर रही हैं तो ऐसे में इस वक्त वह काफी ज्यादा बिजी हैं
फिल्म की कहानी 1975 से 1977 के बीच लागू की गई इमरजेंसी के बारे में है। अभी फिल्म का ट्रेलर भी नहीं आया है लेकिन अभी से फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है
विवादों में घिरती नजर आ रही कंगना की फिल्म-
फिल्म की शूटिंग चल ही रही है और इसी बीच राजनैतिक विवाद खड़े होते दिखाई पड़ रहे हैं। फिल्म के टीजर वीडियो में कंगना रनौत काफी हद तक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसी दिख रही हैं। कांग्रेस ने बड़े पर्दे पर कंगना रनौत के इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने पर ऐतराज जताया है
कांग्रेस ने कंगना को बताया बीजेपी की एजेंट-
एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया डिपार्टमेंट की वाइस प्रेसिडेंट संगीता शर्मा ने कंगना रनौत को टैग करके ‘बीजेपी की एजेंट’ बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कंगना रनौत ने जान बूझकर ये रोल इसलिए लिया है ताकि इंदिरा गांधी की छवि को खराब कर सकें। इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है
कांग्रेस के विरोध पर बीजेपी का रिएक्शन-
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा, ‘इमरजेंसी हमारे देश के लोकतंत्र पर काला दाग है और उस दौरान इंदिरा गांधी हीरोइन थीं, और इसलिए उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।’ हाल ही में कंगना रनौत ने फिल्म की शूटिंग के दौरान का वीडियो शेयर किया था जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ये रहा मेरे निर्देशन में बन रही फिल्म ‘इमरजेंसी’ के फर्स्ट लुक की मेकिंग का वीडियो
इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है ‘इमरजेंसी’-
कंगना रनौत ने कहा, ‘फर्स्ट लुक को देशभर से जोरदार रिस्पॉन्स मिला, मेरी अनूठी टीम का शुक्रिया, हर दिन एक सपना सच होने जैसा था। मेरे पास दुनिया के कुछ सबसे अनूठे लोग हैं। चलो टीम इमरजेंसी।’ इससे पहले कंगना रनौत ने कहा था कि इमरजेंसी को बायोपिक नहीं है बल्कि एक पॉलिटिकल ड्रामा मूवी है।