Thursday, November 21, 2024
More

    Latest Posts

    पेट्रोल शनिवार को हुआ डेढ़ गुना महंगा, जानिए आज का रेट

    श्रीलंका के बाद अब बांग्लादेश में भी आर्थिक संकट गहरा गया है यहां शनिवार को पेट्रोल के दाम में 51.7 फीसदी और डीजल में 42 फीसदी की बढ़ोतरी की गई

    इतिहास में सबसे ज्यादा है ईंधन कीमतें बढ़ाए जाने के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं बांग्लादेश में अब एक लीटर पेट्रोल 130 टका (108 रुपये) और डीजल 114 टका (95.11 रुपये) का मिल रहा है सरकार ने कहा कि तेल कंपनियों को आठ अरब टका का घाटा हुआ है

    रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई हैं इसलिए दाम बढ़ाने के अलावा कोई चारा नहीं था जैसे ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें घटेंगी, दाम घटा दिए जाएंगे

    बांग्लादेश में सरकार के फैसले के खिलाफ रविवार को लोग सड़कों पर उतरे ढाका समेत कई शहरों में सड़कें जाम की गईं बांग्लादेशी छात्र संगठनों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया प्रदर्शनकारियों ने कहा, आम लोगों को पहले से ही महंगाई का सामना करना पड़ रहा है

    सरकार के कुप्रबंधन ने लोगों को इस पीड़ा की और बढ़ा दिया है बांग्लादेश में गत जून महीने में महंगाई दर नौ महीने के उच्च स्तर 7.56 फीसदी पर रही

    1. पिछले वित्त वर्ष में देश पर कुल 13,114 करोड़ डॉलर से अधिक का कर्ज

    2. बीते तीन वर्षों में हर साल 1645 करोड़ डॉलर का कर्ज सरकार पर बढ़ा है

    3. बांग्लादेश दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है मौजूदा समय में इसकी अर्थव्यवस्था 416 अरब डॉलर की है।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.