हाल में लखनऊ में पिटबुल डॉग ने अपनी मालकिन को नोचकर मार डाला तो अचानक से हर शहर में पालतू कुत्तों को लेेकर नियम कानून खंगाले जाने लगे। इस बीच गोरखपुर में नगर निगम ने पालतू कुत्तों की रजिस्ट्रेशन फीस 50 गुना बढ़ा दी है
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने पंजीकरण न कराने वालों को चेतावनी भी दी है। कहा है कि यदि कुत्तों का पंजीकरण नहीं कराया गया तो पांच हजार रुपये जुर्माना जमा कराया जाएगा। अभी सिर्फ 77 लोगों ने ही कुत्तों का पंजीकरण कराया है जबकि नगर निगम क्षेत्र में 10 हजार से अधिक पालतू कुत्ते हैं
कुत्तों के कपड़े, बिस्किट और दवाओं आदि के लिए 30 से अधिक दुकानों पर लाखों का कारोबार होता है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि कुत्ते पालने वालों को चाहिए की जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें। जल्द अभियान चलाया जाएगा। जिसमें पंजीकरण नहीं कराने वालों से 5,000 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा
नगर निगम के सदन भवन में नगर आयुक्त ने कर व करेत्तर की समीक्षा की। सेवा अधिभार (सर्विस चार्ज) मद में लक्ष्य 29.50 लाख के सापेक्ष 22.43 लाख वसूली हुई मिली
लाइसेंस विभाग में सिर्फ 2.30 लाख की वसूली पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जतायी। नगर आयुक्त ने रामवृक्ष यादव को मोहद्दीपुर में बंद दुकानों के संचालकों को नोटिस देने, सभी दुकानों की सूची बनाने और बकायेदारों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए
कम वसूली पर रामवृक्ष यादव का वेतन रोक दिया गया है। जोन एक में 34.53 लाख की वसूली की गई है। नगर आयुक्त ने बैठक में गैरहाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के लिए एजाज अहमद व विपुल विक्रम राय को निर्देश दिए।