Friday, November 22, 2024
More

    Latest Posts

    नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए आज अंतिम तिथि, जल्दी करे आवेदन

    अग्निपथ योजना के तहत नौसेना में अग्निवीर सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) के 2800 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि है। अगर अभी भी किसी इच्छुक अभ्यर्थी ने आवेदन नहीं किया है तो वह joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है

    अग्निवीर एसएसआर के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष तय की गई है। 23 वर्ष आयु सीमा सिर्फ इस वर्ष के लिए है, अगले साल से यह 21 वर्ष ही होगी

    योग्यता-

    अग्निवीर एसएसआर-

    मैथ्स व फिजिक्स के साथ 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में से एक विषय होना जरूरी
    उम्र सीमा – साढ़े 17 साल से 23 वर्ष

    यूं करें आवेदन-

    – joinindiannavy.gov.in पर जाएं। अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कर रखा है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें रजिस्ट्रेशन के दौरान अपना ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर सही डालें।

    – रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से लॉग इन करें। “Current Opportunities” पर क्लिक करें। एप्लाई बटन पर क्लिक करें एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सब्मिट पर क्लिक करें।

    – एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान आपको सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे । इसलिए पहले ही उन्हें स्कैन करके रख लें।

    – फोटो अपलोड करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें वह अच्छी क्वालिटी की हो और उसका बैकग्राउंड ब्लू हो

    सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को पीएफटी यानी फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पीएफटी पास करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी

    फिजिकल टेस्ट-

    पुरुषों को 6.30 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 20 उट्ठक बैठक, 12 पुशअप मारने होंगे
    महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 15 उट्ठक बैठक और 10 बेंट नी सिट अप्स करने होंगे

    Army Agniveer Bharti 2022:आर्मी अग्निवीर भर्ती-

    लंबाई
    पुरुष – 157 सेमी
    महिला – 152 सेमी

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.