केरल के अयूर जिले में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के दौरान छात्राओं की ब्रा उतारने के लिए बाध्य करने के मामले में पांच महिलाओं को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। इन्हीं महिलाओं ने लड़कियों को ब्रा उतारने के लिए मजबूर कर दिया था। यही नहीं एनटीए ने घटना की जांच के लिए मंगलवार को एक तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया है
मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न मीडिया की खबरों के माध्यम से शिक्षा मंत्रालय के संज्ञान में लाया गया है कि केरल में कोल्लम जिले के पास नीट (स्नातक)- 2022 के केंद्रों में से एक में कथित तौर पर घटना हुई। उसने कहा कि तदनुसार, तथ्यों का विस्तार से पता लगाने के लिए एनटीए द्वारा एक तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया गया है
मामले की जांच कर रही पुलिस ने पांचों महिलाओं से घंटों पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि तीन महिलाएं एनटीए द्वारा किराये पर ली गई एक एजेंसी के लिए काम करती हैं और बाकी दो अयूर में ही निजी शैक्षणिक संस्थान में काम करती हैं
लड़की की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था। छात्राओं को बाध्य करने वाले निजी शिक्षण संस्थान के विरूद्ध छात्र संगठनों का प्रदर्शन हिंसक हो जाने के बाद इलाके में तनाव है। दूसरी ओर केरल पुलिस ने लड़की की शिकायत पर इस घटना से कथित रूप से जुड़े लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है
छात्रों ने तोड़फोड़ की समाचार चैनलों पर प्रसारित फुटेज में विद्यार्थी कथित रूप से लाठी-डंडों से संस्थान की खिड़कियों में तोड़फोड़ करते नजर आए। पुलिस को उन्हें वहां से तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा पुलिस कार्रवाई में कुछ छात्र घायल हुए। पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त बल तैनात किया है
केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं। आयोग ने कोल्लम ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से 15 दिनों में रिपोर्ट मांगी है। लड़की के पिता इस मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष ले जाना चाहते हैं।